मुंबई के New India Co-operative bank में  122 Cr का घपला!

बैंक के मेनेजर और एक बिल्डर इसमें लिप्त पाए गए.

बैंक को FY23 में  30.75 Cr और FY24 में  22.78 Cr का घाटा हुआ था.

प्रभादेवी स्थित हेड ऑफिस में 112 Cr और गोरेगांव स्थित शाखा में 10 Cr का घपला हुआ है.

बैंक के जनरल  मेनेजर ने कबूल किया की उन्होंने Cash Siphoning किया है.

Cash Siphoning में पैसा एक अकाउंट से दुसरे और फिर वहां से और एकाउंट्स में घुमाया जाता है.

निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (DICGC) प्रति जमाकर्ता के लिए ₹5 लाख तक की जमा राशि का बीमा करता है.

पिछले पांच सालों में 27 को-ऑपरेटिव बैंक फेल हुए और FY22 में दस बैंक बंद हुए जिसमे से 7 महाराष्ट्र से थे.

2019 में भी पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) बर्बाद हुआ था.

सहकारी बैंक मुख्य रूप से किसानों, छोटे व्यवसायों और निम्न-आय समूहों की जरूरतों को पूरा करते हैं.