लम्बी अवधि में महंगाई से निपटने के लिए SIP एक सच्चा दोस्त है.

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है SIP.

लेकिन क्या आप जानते है की AMC Sip भी एक चीज़ होती है?

₹100/माह से भी SIP कर सकते है. लेकिन AMC Sip के लिए ₹500/माह का निवेश लगता है. 

Retirement आराम से निकल जाये इसके लिए SIP अच्छा विकल्प है.

भारत में 2,500 से ज्यादा म्यूच्यूअल फंड्स और 44 AMC’s है.

AMC Sip में निवेशक सीधा कंपनी से जुड़ता है और मध्यस्थ कोई नहीं होता.

अपनी सहूलियत के अनुसार  SIP में जब चाहे पैसा (निवेश) बढाया या घटाया जा सकता है.

2023 तक, 6 करोड़ से ज्यादा active SIP accounts थे और यह संख्या और भी बढ़ रही है.

NRI अपने NRE/NRO खातों का उपयोग करके SIP के माध्यम से भारतीय म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

AMC Sip समझने के लिए  निचे click करे और पूरा लेख पढ़े.