PPF से परिचय. PPF यह शब्द सुना सभी लोगों ने है पर आखिर यह है क्या? पाठको, PPF याने की Public Provident Fund निवेश का ही एक और तरीका है. PPF में रकम निवेश करते है तो उसके दो सबसे बड़े फायदे है.
1. उस पर ब्याज मिलता है.
2. Tax पर छूट भी मिलती है.
याद रखे की एक व्यक्ति केवल एक ही PPF account खोल सकता है और यह निवेश लम्बे समय के लिए होता है. कम से कम 15 साल. यह अकाउंट post office या किसी भी सरकारी या निजी बैंक में खोला जा सकता है.
PPF account में आप कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये सालाना भर सकते है. और आपको उसी राशि के ब्याज पर tax में छूट मिलेगी. PPF पर वैसे 7.1% चक्र वृद्धि ब्याज मिलता है.
PPF account की एक ख़ास बात यह भी है की आप इसपर loan भी ले सकते है लेकिन यह अकाउंट खोलने के 3 से 6 साल के बिच ही संभव है.
PPF को सबसे सुरक्षित investment में से एक माना जाता है. इसका कारण यह की इस fund में आपके निवेश की गारंटी भारत सरकार देती है.
वैसे तो निवेश के बोहोत सारे विकल्प है लेकिन PPF सबसे ज्यादा लोकप्रिय और आसान माना जाता है तथा इसमें आयकर अधिनियम (आईटीए) की धारा 80 C के तहत यह tax free भी है.