NPS वात्सल्य क्या है? / NPS क्या है?

NPS वात्सल्य क्या है? NPS क्या है? इन दोनों को समझेंगे. लेकिन सबसे पहले देखेंगे की NPS होता क्या है? NPS एक पेंशन स्कीम है जिसे भारतीय सरकार ने launch किया है और इसे PFRDA regulate करता है. यह स्कीम 2004 में launch की गयी थी जहा Armed forces को छोड़कर सभी सरकारी कर्मचारी इसका लाभ उठा सकते थे. लेकिन 2009 में यह सभी के लिए उपलब्ध हो गयी. इस पेंशन स्कीम की एक विशेषता यह भी है की section 80C और section 80CCD के तहत इसमें tax में छुट मिलती है. इस स्कीम को लगभग दो दशक होने को आ गए है और इसने सालाना 9 से 12% का return दिया है.

इस बात का ध्यान रहे की इस स्कीम में आपको कम से कम 6,000 प्रति वर्ष निवेश करते रहना होगा जब तक आप retire न हो जाये, अर्थात 60 साल की उम्र तक.

अब NPS में लगाया जाने वाला पैसा आखिर निवेश कहा होता है. इसका जवाब है Equities (share market), Govt. & Corporate Bonds और Alternative Investments में. NPS की एक ख़ास बात यह भी है की रिटायर होने के बाद आप 60% रकम निकाल सकते है और बाकी का 40% पेंशन के रूप में ले सकते है.

NPS की एक खूबसूरती यह भी है की इसमें तीन साल बाद Partial Withdrawal भी किया जा सकता है जो की Tax free है. ध्यान रहे आपने जितना भी पैसा पिछले तीन साल में निवेश किया है उसका केवल 25% ही निकाला जा सकता है.

अब इसमें risk की बात करे तो Govt Bonds में लगाया गया पैसा low risk, Corporate Bonds में लगाया गया पैसा moderate risk, Equity में लगाया गया पैसा high risk, और Alternative Investments में लगाया गया पैसा very high risk की श्रेणी में आता है.

अब सवाल यह उठता है की हम इसमें अपना पैसा निवेश किस तरह करे. तो इसका उत्तर है की हम अपने रिस्क को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते है. आइये समझते है.

NPS में निवेश करते वक्त इसमें दो विकल्प है.

Active Choice – इसमें आप खुद decide कर सकते है की आपके invested amount का कितना प्रतिशत Equities (share market), Govt. & Corporate Bonds और Alternative Investments में डालना है. इसमें एक बात का ध्यान रखे की 50 साल की आयु तक हम Equities में maximum 75% तक निवेश कर सकते है. उसके बाद यह धीरे धीरे घटते हुए 60 साल की उम्र तक 50% रह जायेगा.

Auto Choice – इसमें Pension Fund Manager अपने हिसाब से invest करता रहेगा. आपको ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है.

NPS में 10 pension fund managers होते है.

NPS हमें दो तरह के account देता है. Tier 1 और Tier 2.

Tier 1

  • Retirement को ध्यान रखते हुए इस अकाउंट का प्रयोग किया जाता है.
  • Locking period तीन साल का होता है उसके बाद आप थोड़ी रकम निकाल सकते है.
  • Minimum amount – 500 रुपये/माह.
  • Maximum amount – कितना भी.
  • Tax Benefit – Employee का जितना भी योगदान होता है उसके मद्देनज़र 2,00,000 तक का deduction claim किया जा सकता है.

Tier 2

  • अगर आप Tier 1 के धारक है तो ही आप Tier 2 अकाउंट खोल सकते है.
  • Investment को ध्यान रखते हुए इस अकाउंट का प्रयोग किया जाता है.
  • अकाउंट 1,000 रुपये से शुरू होता है. हर साल पैसे डालने की ज़रूरत नहीं. पर जब भी डालो कम से कम 250 रुपये लगेंगे.
  • No tax benefit.

अब आइये देखते है की NPS Vatsalya (NPS वात्सल्य) क्या है. भारत की वित्त मंत्री श्री. निर्मला सतारमण ने 2024 के बजट में नाबालिगों (minors) के लिए नयी NPS scheme launch की है जिसका नाम है NPS वात्सल्य. इस योजना के अनुसार माता पिता या अभिभावक अपने बच्चों के लिए 18 साल के हो जाने तक खाते मे पैसे जमा कर सकते है. उसके बाद उसे regular NPS account या non-NPS plan में तब्दील किया जा सकता है. अर्थात कोई भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर इसे खाते को जारी रख सकता / सकती है या उस राशि को कही और निवेश कर सकता / सकती है. पहले NPS में अगर अकाउंट खोलना है तो उसके लिए 18 से 70 वर्ष की बिच की आयु का प्रावधान था. फ़िलहाल के लिए वित्त मंत्री ने किसी भी प्रकार के tax benefit से इनकार किया है.

तो दोस्तों यह एक छोटी सी कोशिश थी जो आपको NPS के बारे में मूल जानकारी प्रदान कर सके. पढने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment