Game Tester की Salary कितनी होती है?

Game Tester कैसे बने?

Game Tester की salary कितनी होती है? Game Tester कैसे बने? क्या Game Tester सिर्फ game ही खेलते रहते है? Game Tester बनने के लिए क्या करना होता है? इन सभी सवालों के जवाबों जानेंगे लेकिन उससे पहले Gaming Industry को समझने की ज़रूरत है. वैसे यह बात जान लीजिये की IBEF (India Brand Equity Foundation) की एक report के अनुसार, 2023 में भारत 568 million gamers और 9.5 Billion gaming app download के साथ विश्व स्तर पर सबसे बड़े gaming market के रूप में उभरा है. चलिए अब gaming industry की तरफ बढ़ते है.     

Video game industry अपने आप में Billion dollars business है और यह कई साल से रहा है. Statista.com की report के अनुसार, 2022 में gaming industry ने $347 बिलियन का global revenue generate किया था, जिसमे से mobile gaming market ने अकेले $248 बिलियन का योगदान दिया. ऐसा माना जाता है की cloud gaming में जितने घंटे लोग गेमिंग करते है उसमे 44% बढ़ोतरी हुयी है. इसका साफ़ साफ़ मतलब है की गेमिंग मे लोगों का रुझान बढ़ते ही जा रहा है. 

Gaming Industry के दिग्गज कौन है?

Sony Interactive Entertainment (USA), Tencent Interactive Entertainment (China), Microsoft Gaming (USA) और Nintendo (Japan) यह 4 कंपनिया gaming business में Big shots है. वैसे अगर revenue को ध्यान में रखकर Top 50 companies की बात करे तो उसमे से अमेरिका की 13, जापान की 10, दक्षिण कोरिया की 7, चीन की 6, स्वीडन और फ्रांस की 4, और यूनाइटेड किंगडम, पोलैंड, कनाडा, इजराइल,आयरलैंड, सिंगापुर की एक एक कंपनी है.

Monopoly 

Microsoft, Sony और Nintendo यह तीनो अपने आप मे खास है क्यूंकि यह न सिर्फ games बनाते है बल्कि बड़े बड़े console gaming platforms के मालिक भी है. Nintendo के Switch, Sony के Play Station और Microsoft के Xbox से सभी परिचित है. Video games की दुनिया में Contra और Mario Bros. यह वो दो नाम है जिनका नाम सवर्ण अक्षर में लिखा जायेगा. 2023 में Mario Bros. पर animated फिल्म भी बनी जिसने Box Office पर 1 Billion से ज्यादा कमाई की. Mario Bros. गेम Nintendo का ही product है. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की इस क्षेत्र में कितना पैसा है और नौकरी के कितने अवसर है. अब आते है Game Tester पर.  

Game Tester क्या करता है?

Game Tester को Quality Assurance tester भी कहते है. इनका काम होता है जो games develop हो रहे है, उन्हें खेलना और उनमे errors जिसे glitches या bugs भी कहते है उन्हें तलाशना. यह लोग programmers और team के बाकी लोगों के साथ मिलकर काम करते है. उनका मुख उद्देश्य होता है इस बात का ध्यान रखना की  Game खेलते समय उसका मज़ा बरकरार रहे. अगर कोई game boring होते जा रहा है तो उसकी छटनी करे. उसे एक छोटे बच्चे की तरह उस game का मज़ा लेते आना चाहिए और उसी वक़्त एक तकनिकी विषेशग्य (technical specialist) की तरह पता होना चाहिए की उसमे क्या खामियां है जिन्हें सुधारने की ज़रूरत है. 

जिम्मेदारी लो / अपना interest capitalize करो. 

सबसे पहले बोहोत सारे games खेलो. वो games जिन्हें आपने कभी खेला नहीं है. जैसे की RPG, MMO, single player games, mobile games, online games अर्थात सभी genre के games खेलो. जितने ज्यादा games खेलोगे उतना ज्यादा exposure मिलेगा. Game खेलते वक़्त अगर आपको उसमे में कोई कमी नज़र आती है तो उसे note down करे.  Developer को उस बारे में बताये. यह चीज़े आपको interview में काम आ सकती है. 

Game developer कैसे बने?

Games के दो प्रकार होते है. 2D और 3D. 2D games दिखने और खेलने में एकदम सरल और आसान होते है. जैसे की Mario. वही 3D games graphics से भरपूर होते है. इसके लिए strong machine लगता है. लेकिन अभी technology तेज़ी से बदल रही है और इसलिए Game Engine की मदद से games बनाना आसान हो गया है. अगर आप अपना game बनाना चाहते है तो दो game engine जो चलन में है उनकी मदद ले सकते है 

  1. Unity – यह low end to mid end के लिए बोहोत popular game engine है. 
  2. Unreal – यह high end के लिए फायदेमंद है. 

इस बात का ध्यान रहे की game develop करने से पहले आपको basic programming का ज्ञान होना चाहिए. जैसे की C, C++, Java Script. Internet पर आपको Kaboom JS नाम से library मिल जाएगी जिसकी मदद से आप game बना सकते है. यहाँ तक आप एक normal सा game बना सकते है. लेकिन अगर आप वाकई कुछ बड़ा सोच रहे है तो आपको Unreal या Unity का सहारा लेना ही होगा. यह दोनों ही engine अपने आप में बोहोत शानदार है. Game engine किस तरह काम करता है यह समझने के लिए छोटे छोटे game बनाकर शुरुआत करे. जैसे की Pong. 

Graphics और Animation

Photoshop, Blender यह कुछ ऐसे programs है जो आपकी काफी मदद कर सकते है. अगर आप 2D games में रूचि रखते है तो sprite creation, pixel art, frame by frame animation आपको सीखना चाहिए. 3D Modelling, rigging यह ऐसे subjects है जो character movement के लिए आवश्यक होते है. इनका भी ज्ञान होना चाहिए.

Social

Social का मतलब SNS’s (social networking sites) से नहीं है. आमतौर पर USA जैसे देश में conventions होते है जहाँ Game developers, game lovers की भीड़ इकठ्ठा होती है, जैसे की – PAX West, PAX East, E3, Blizzcon. बोहोत हद तक यह मुमकिन है की developer’s को Game tester की ज़रूरत है और आपसे मुलाक़ात हो गयी. यहाँ पर इनका उल्लेख करना इसलिए ज़रूरी था, ताकि आपको मालूम हो की Gaming Industry में क्या हलचल हो रही है.    

Game Testing दरअसल Game Development का ही एक भाग है. बाकी तीन भाग है – Game Programming, Game Art और Game Designing. Game Programming के लिए आपको C++ language आनी चाहिए. Game Designing की बात करे तो इसके लिए technical knowledge नहीं बल्कि common sense की आवश्यकता होती है. हमें game सोचना होता है. जैसे जैसे सोच आगे बढ़ेगी उसे कागज़ पर लिखते रहना ज़रूरी है. आसान शब्दों में कहे तो Mario Super Bros. game देखिये और screen पर जो कुछ चल रहा है उसे कागज़ पर लिखिए. बस यही चीज़ Mario के Game Designer ने सोचा था जिसे बाद में develop किया गया. Game Art में 2D और 3D पर ध्यान दिया जाता है.      

FAQ

Q: Game Tester के लिए क्या skill चाहिए?

A: अगर आप bug tracking और project management tools (Ex. JIRA, Bugzilla) से परिचित है तो यह आपके लिए फायदे का रहेगा. Game Tester का एक मुख्य काम यह भी होता है की कौन से games trend में है, इस बात को लेकर updated रहे. 

Q: Game Tester के लिए क्या qualification चाहिए?

A: 12th होना चाहिए. अगर आपने Computer Science या Game Design में bachelor किया है तो यह और भी अच्छा रहेगा.      

Q: Game Tester की salary कितनी होती है? 

A: 4 – 5 lakhs/annum. India में gaming companies अभी अपनी शुरुआत कर रही है. इसलिए भविष्य में tester की salary बढ़ने के chances और ज्यादा है.  

Q: भारत में top Game Developing Companies कौन सी है?

A: भारत में पांच सौ से ज्यादा Game Developing Companies है. निचे दिए link पर click करके आप यहाँ देख सकते है.

https://www.goodfirms.co/game-development-companies/india

Q: India में कहाँ apply कर सकते है?

Games2win 

Q: क्या भारत में Game Designing सिखने के लिए institutes है?

A: IIFA Multimedia एक ऐसा institute है जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा. 

Website – https://iifamultimedia.in/  

आप चाहे तो Unity की मदद से अपना खुद का भी game बना सकते है. इससे आपका portfolio और मज़बूत होगा और जब आप किसी game developing company में apply करोगे तो अच्छा impression पड़ेगा. तो पाठकों, बताने का मतलब यह था की Gaming Industry भारत में अपने पैर धीरे धीरे मज़बूत कर रही है. इसमें पैसा कमाने के बोहोत अवसर है. निर्णय आपको लेना है क्यूंकि उससे आपकी जेब पर फर्क तो पड़ेगा ही. 

Leave a Comment