Foreign Language सिखने के फायदे.

 

Foreign Language सिखने के फायदे! आखिर क्या हो सकते है? एक इंसान को दुसरे इन्सान से जोड़ने वाली सबसे पहली चीज़ होती है भाषा. अगर मै सामने वाले की व्यक्ति की भाषा समझ सकता हु तो उसकी मदद कर सकता हु. अगर सामने वाला मेरी भाषा समझ सकता है तो वो मेरी मदद कर सकता है. अगर हम दोनों एक दुसरे की भाषा नहीं जानते तो एक और  भाषा हो सकती है, जिसे शायद हम दोनों जानते हो. यह भाषा एक पूल, एक माध्यम बन जाता है जिससे हम दोनों जुड़ जाते है. अब इसी पूल के द्वारा हम व्यवसाय भी कर सकते है. सरल शब्दों में कहूँ तो भाषा का मतलब व्यवसाय अर्थात business मतलब पैसा भी होता है. तो आइये आज हम इस पुल अर्थात ‘विदेशी भाषा’ जिसे अंग्रेज़ी में ‘foreign language’ कहते है उससे क्या फायदे होते है, job के क्या विकल्प है उसे समझने की कोशिश करते है.

Interpreter (दुभाषिय) – Interpreter वो होता है जिसे दोनों भाषाओँ का ज्ञान होता है. मान लीजिये फ्रांस के राष्ट्रपति भारत आते है. अब उन्हें एक छोटा सा भाषण देना है. पर समस्या यह है की उन्हें फ्रेंच के आलावा कोई और भाषा नहीं आती. ऐसे में एक व्यक्ति की सहायता पड़ेगी जो तुरंत उनके भाषण का अनुवाद हिंदी या अंग्रेजी में करेके सुनाये ताकि बाकी लोग समझ सके. ऐसे लोगों को Interpreter कहा जाता है. ऐसे Interpreters बड़े बड़े कंपनियों में, सरकारी संस्थानों में, conference centers, court rooms, schools, hospitals, health care industries में काम करते है जिसके बदले उन्हें भारी भरकम तनख्वाह मिलती है. यह सालाना दस लाख रुपये तक कमाते है.

Translator (अनुवादक) – यह वो लोग होते है जो फिरंगी भाषा को देसी भाषा में लिखकर देते है. यह Interpreter का ही भाग है जिसमे बोलने के बजाय लिखकर देना होता है. मुख्य रूप से यह documents का अनुवाद करते है. यह documents किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सकते है. जैसे की legal document, medical document, pharmaceutical document वगैरह. किसी भी translator को उस क्षेत्र में जिसमे वो काम कर रहा है, उससे सम्बंधित terminologies (नाम) का ज्ञान होना चाहिए.

Teacher – जी हाँ, शिक्षक! जब आप एक भाषा के ज्ञाता हो गए है तो आप उस भाषा को पढ़ा भी तो सकते है. इन्हें कहा जाता है ‘foreign language teacher’. यह teachers/ professors किसी भी सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों (universities) में पढ़ा सकते है. और उन्हें वेतन भी बोहोत अच्छा मिलता है. और आजकल तो online का ज़माना है. आप Freelancer के तौर पर भी कमा सकते है.

अब आप Interpreter या translator का महत्त्व समझ गए होंगे. आज की तारीख में यह लोग बोहोत महत्वपूर्ण है. अब बात करते है उन भाषाओँ की जिन्हें सीखकर एक व्यक्ति ना सिर्फ अच्छे पैसे कमा सकता है बल्कि एक successful career भी बना सकता है. वो भाषाएँ है

  1. Mandarin Chinese
  2. French
  3. German
  4. Spanish
  5. Japanese

Spain की आर्थिक स्थिति फ़िलहाल बोहोत अच्छी नहीं है पर आने वाले समय में ठीक हो जाएगी. Spain को छोड़कर बाकी सभी देश की Economy ना सिर्फ दमदार बल्कि मजबूत है. वैसे आपको बता दू की स्पेनिश भाषा America में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा है. France दूसरा सबसे बड़ा देश है जिससे भारत हथियार (arms) खरीदता है. भारत में फ्रेंच experts की मांग बढती जा रही है. Japan, एक ऐसा देश जो technology और innovations में आगे रहना पसंद करता है. Automobile के क्षेत्र में japan का योगदान अमूल्य है. बात करे Germany की तो वो यूरोप की सबसे बड़ी Economy है. जापान की तरह ही यह देश भी innovations और technology में अग्रणी है. China, जिसे manufacturing का Hub कहा जाता है, उसके साथ भारत ने पिछले वर्ष सौ बिलियन से अधिक का कारोबार किया. अगर आज से कोई Chinese भाषा (Mandarin) सीखना शुरू करता है तो उसका भविष्य यक़ीनन उज्जवल ही होगा. वैसे बता दू यहाँ भाषा सिखने में उतनी आसन नहीं है.

कहने का अर्थ यह है दोस्तों, की इन सभी देशों के साथ भारत देश के आर्थिक सम्बन्ध अच्छे है. अच्छे आर्थिक सम्बन्ध मतलब पैसों का आदान प्रदान. इनमे से कोई भी भाषा सीखकर आप ना सिर्फ अच्छे पैसे कमा सकते है बल्कि एक अच्छा career भी बना सकते है.

दोस्तों Foreign language सिखने के फायदे क्या है, उससे क्या लाभ हो सकता है, यह बताने के लिए यह एक छोटी सी बानगी थी. इसमें opportunities / मौके बोहोत सारे है. अगर आप स्टूडेंट है या किसी कंपनी में काम कर रहे है तो इनमे से किसी भी एक भाषा को सीखना शुरू कर दीजिये. आगे चलकर आपको इसके बोहोत फायदे मिलेंगे.

Leave a Comment