Cryptocurrency / Bitcoin क्या है?

 

Cryptocurrency क्या है? Bitcoin क्या है? यह दरअसल एक तरह की digital / virtual currency है जिसे 2009 में introduce किया गया था. यह एक तरह का digital asset है. इसकी सबसे पहले currency का नाम है Bitcoin जिसे आज पूरा विश्व जानता है. यह currency नोटों या सिक्कों के रूप में नहीं होती बल्कि यह हमारे digital wallet में मौजूद होती है. Cryptocurrency पर किसी भी बैंक या संस्था का नियंत्रण नहीं है. Bitcoin एकलौती cryptocurrency नहीं है. बाज़ार में पांच हज़ार से ज्यादा cryptocurrencies है. वैसे इसे online currency भी कह सकते है, जिसका physical वजूद नहीं है.

आज की तारीख में सबसे लोकप्रिय currency Bitcoin है. इसकी लोकप्रियता का आलम यह है की बोहोत सी कम्पनियाँ अब Bitcoin के रूप में payment स्वीकार करने लगी है. और ऐसी कंपनियों की तादाद बढती जा रही है. Bitcoin का उपयोग food delivery, shopping, trading, travelling में किया जा सकता है.

अब बात करते है भारत में cryptocurrency का क्या हाल है. भारत में cryptocurrency को लेकर चाल थोड़ी सुस्त है. वह इसलिए क्यूंकि  Reserve Bank of India (RBI) ने इसे अवैध करार देकर ban कर दिया था. लेकिन मार्च 2020 में  भारत की सर्वोच्च न्यायलय, सुप्रीम कोर्ट ने यह ban हटा दिया था. यह अब भी बहस का विषय बना हुआ है की इसमें निवेश करना सही है या गलत. कुछ लोगों का मानना है की समय बदल रहा है इसलिए ऐसी ऐसी नयी नयी चीज़े आती रहेगी जिसका हमें स्वागत करना चहिये. जबकि दूसरी ओर वो लोग भी है जो आज भी Fixed deposit, Shares, Gold  etc. में निवेश करने की सलाह देते है.

Bitcoin और दूसरी cryptocurrencies हमारे environment या यूँ कहू वातावरण के लिए घातक भी है. वह इसलिए क्यूंकि इनकी mining होती है. और mining के लिए घंटो तक computer चलाते रहना पड़ता है. यह mining दरअसल बोहोत ही complex puzzles को solve करने की प्रक्रिया होती है जिसमे इनाम के रूप में cryptocurrency मिलती है. अब आप समझ गए होंगे की उसके पीछे कितनी बिजली जलती है.

Bitcoin के आलावा Etherium, Binance, Tether, Ripple, Litecoin जैसे कुछ और cryptocurrencies है जो बाज़ार में लोकप्रिय है.

साल 2008 की बात है जब एक document publish हुआ था जिसे Satoshi Nakamoto नाम के किसी व्यक्ति ने लिखा था. यह व्यक्ति कौन है आज तक कोई नहीं जानता. इस document में यह लिखा था की जो हमारा मौजूदा banking system है उसे Bitcoin currency के द्वारा कैसे replace किया जा सकता है. Banking में centralized तरीका होता है ताकि पैसे के व्यव्हार का ठीक ठीक record रह सके और उन्हें maintain भी किया जा सके. Bitcoin को इसी system के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था.

जब हम Google Pay, PhonePe इस्तेमाल करते है तो हमें इनाम स्वरुप points मिलते है. अब अगर यह points shops, restaurants में स्वीकार किये जाने लगे तो उन points की value बढ़ जाएगी. Bitcoin भी उस points की तरह है.  Bitcoin का भी भविष्य इस बात पर निर्भर करता है की लोग उसके अस्तित्व को कितना महत्व देते है.

Bitcoin में coding या programming की ज़रूरत नहीं होती. इसका Algorithm auto run पर चलते रहता है. अब Algorithm run करना है तो उसके लिए computer की ज़रूरत पड़ेगी. ज़रा सोचिये अगर बड़े पैमाने पर किया जाये तो कितने हज़ार computers का सहारा लेना पड़ेगा. और फिर इन हजारों computers को maintain करने के लिए अब किसी दुसरे की ज़रूरत पड़ेगी, जो नहीं करना है. जी हाँ! वरना यह गोल घूमकर banking system ही बन जायेगा. इसी झंझट से बचने के लिए Bitcoin mining का उपज हुआ. इसमें लोग अपने computers में algorithm run करते रहते है और जब transaction पूरा हो जाता है तो उन्हें इनाम के रूप में Bitcoins मिलते है. अब यह सारा system blockchain में काम करता है और इसलिए कोई एक व्यक्ति इसपर अपना नियंत्रण नहीं रख सकता.

विश्व के कई financial institutes अभी भी इस बात पर चर्चा कर रहे है की Cryptocurrency को legal tender का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं. USA, Canada, United Kingdom, Australia जैसे कुछ और देश है जो इसके समर्थन में है, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह legal करार नहीं किया है. 2018 में Canada की एक multinational investment bank, Bank of Montreal ने  यह घोषणा की थी की वह अपने उन customers को ban कर देगा जो अपने credit या debit card से cryptocurrencies की खरीददारी में भाग लेंगे.

कुछ देश ऐसे भी है जहाँ cryptocurrency को illegal माना गया है. Russia, China, Indonesia, Iraq, Qatar, Nepal, Bangladesh व् अन्य कुछ देश है जहाँ इसे मान्यता नहीं है. India की बात करे तो यहाँ स्थिति थोड़ी complex है. India में कोई भी central authority नहीं है जो cryptocurrency के payments को regulate करे. Cryptocurrency से होने वाले किसी भी मामले को निपटाने के लिए यहाँ कोई guidelines या rules नहीं है. इसलिए यहाँ  investor जो भी risk लेगा, वो उसका स्वयं का होगा.

Cryptocurrency के बाज़ार में Bitcoin ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. कई बड़ी बड़ी कंपनिया इसे legal payment के रूप में स्वीकार कर रही है. जैसे की Wikipedia, Microsoft, AT&T, Twitch, PayPal etc. कुछ दिग्गज लोग जिन्होंने Bitcoin में निवेश किया है उनके नाम है – Elon Musk (CEO Tesla), Mark Cuban (American Shark Tank Judge), Kevon O’Leary (American Shark Tank Judge), Richard Branson (Co- founder Virgin Group), Serena Williams – इन्होने Coinbase में निवेश किया है जो की एक लोकप्रिय cryptocurrency exchange है.

Bitcoin में निवेश करना या नहीं करना यह आपका निर्णय है. जो भी निर्णय ले सोच समझकर ले, क्यूंकि इससे आपकी जेब पर फर्क तो पड़ेगा ही.

Leave a Comment