Cloud Engineer कैसे बने? Cloud Engineers कितना कमाते है? इसके लिए क्या qualification चाहिए? क्या यह एक अच्छा career है? आज इन सभी सवालों का जवाब देखेंगे. वैसे cloud engineers मोटा पैसा बनाते है यह पहले ही जान लीजिये. एक और बात, जो लोग programming या coding में ज्यादा रूचि नहीं रखते पर computer tech में ज्यादा interested है तो उनके लिए cloud engineer एक बहुत अच्छा विकल्प है. चलिए शुरू करते है.
Cloud Computing: पाठकों, इससे पहले हम cloud engineer के बारे में बात करे पहले cloud computing समझना ज़रूरी है. यह एक ऐसी चीज़ है जिसे आज की तारीख में हर व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है. Cloud का मतलब बादल नहीं बल्कि Internet होता है. यदि आपके मोबाइल में internet सेवा बंद है तो क्या आप किसी को Gmail कर पाएंगे? बिलकुल नहीं. जैसे ही Internet सेवा शुरू हो जाएगी आप तुरंत mail भेज देंगे. ऐसे ही तमाम services जो हमें internet होने पर, अर्थात online होने पर मिलती है उन्हें ही cloud computing कहते है. Files, images, documents, audio files etc. भेजना या प्राप्त करना यह सब cloud computing का कमाल है.
Computing services जैसे की database, storage, networking, software, intelligence यह सब अगर हमें internet पर इस्तेमाल करने को मिल रहा है तो इसे cloud computing कहेंगे. इसमें physical infrastructure या server की ज़रूरत नहीं पड़ती. एक cloud provider यह सारी चाज़ी online मुहय्या कराता है. हम जितना इस्तेमाल करेंगे बस उतने ही पैसे देने पड़ेंगे. समझ लीजिये यह services हमें किराये पर मिल रही है. Technically इसे pay as you go मॉडल कहते है.
Cloud computing के फायदे.
- महंगे hardware या software खरीदने की ज़रूरत नहीं.
- जितना use करोगे उतना ही पैसा देना पड़ता है. Maintenance, upgradation, electricity की झंझट नहीं.
- Data और applications को दुनिया के किसी भी कोने से easily access किया जा सकता है.
- Performance में कोई कमी ना आये इसलिए cloud providers समय समय पर hardware और software update करते रहते है.
- Data recovery और protection आसानी से उपलब्ध है.
- Encryptions, firewalls और नियमित security updates के साथ cloud providers पूरी तरह से security प्रदान करते है.
Cloud Computing सेवाएं देने वाली Companies.
वैसे तो बोहोत सारी companies है लेकिन हम Top 5 देखेंगे.
1. AWS (Amazon Web Service)
Market share: 31% (source: Statista.com / 2024)
Popular Services: EC2 (Elastic Compute Cloud), S3 (Simple Storage Service), RDS (Relational Database Service), Lambda, DynamoDB
2. Microsoft Azure
Market share: 25% (source: Statista.com / 2024)
Popular Services: Azure Virtual Machines, Azure Blob Storage, Azure SQL Database, Azure Functions, Azure AI.
3. Google Cloud Platform
Market share: 11% (source: Statista.com / 2024)
Popular Services: Google Compute Engine, Google Kubernetes Engine, BigQuery, Cloud Storage, TensorFlow AI services.
4. Alibaba Cloud
Market share: 4% (source: Statista.com / 2024)
Popular Services: Elastic Compute Service (ECS), Object Storage Service (OSS), ApsaraDB, Alibaba Cloud AI.
5. Salesforce
Market share: 3% (source: Statista.com / 2024)
Popular Services: Salesforce CRM, Heroku (PaaS), Salesforce Einstein (AI), Salesforce Marketing Cloud.
Roadmap
1.Networking Fundamentals: Cloud computing में Networking महत्वपूर्ण पहलु है क्यूंकि यह cloud services, users और data के बिच connectivity और communication का जिम्मा संभालता है. Scalability, Load balancing, Security, API’s और Integration – यह सब Networking के अंतर्गत आता है. DNS setups, VPN Configurations, Network IP Addressing इन सबका ज्ञान होना चाहिए.
2.Operating Systems: Linux! Linux! Linux!
Basics: यह दो चीज़े अच्छे से सिखने के बाद अब बारी आती है Cloud Computing Basics की. अब आपको Cloud Provider चुनना होगा. AWS, Azure और GCP यह तीन दिग्गज है और इन सबकी popular services हम देख चुके है. यह सारे providers आपको free credits भी देते है. इसके बाद आपको resources की मदद से live practice शुरू करना है. आपको free trial account भी मिल जायेंगे. कोशिश यही करना की learning process पर ज्यादा focus रहे. Practical Experience पाने के लिए personal या open source projects पर काम करे.
“Certification is a proof of Knowledge NOT experience.”
3.Certification: वैसे तो AWS बारह certifications offer करता है लेकिन शुरुआत के लिए सलाह यह होगी की पहले AWS Certified Cloud Practitioner Exam (CCP) प्राप्त करे और उसके बाद AWS Certified Solutions Architect Associate (CSAA) पर जाये. ठीक इसी प्रकार आप Microsoft Azure या Google Cloud का भी certificate ले सकते है.
4.Resume: एक detailed resume बनाये जिसमे cloud technologies के तहत आपकी skills और education झलक सके. Certification होने के बाद आपको अपने resume में add करना है और फिर job तलाश कर सकते है. LinkedIn के बारे में सभी जानते है तो उसका इस्तेमाल करे. HR, Recruiters, Companies को follow करे और उन्हें skillset के बारे में बताते रहे.
FAQ
Q: Cloud Engineer बनने के लिए क्या qualification चाहिए?
A: Computer Science, Information Technology में bachelor’s degree. साथ में Certification. ध्यान रहे की बोहोत सी organizations तब तक job offer नहीं करेगी जब तक एक ठीक ठाक डिग्री ना हो. इसलिए इसे हल्के में ना ले.
Q: Cloud Engineering का market value कितना है?
A: 2025 तक इसका market value $ 800 Billion हो जायेगा. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह अच्छे careers में से एक है.
Q: Cloud Engineering में कौन से service models का ज्ञान होना ज़रूरी है?
A: 1.Infrastructure as a Service (IaaS),
2.Platform as a Service (PaaS) और
3.Software as a Service (SaaS)
Q: क्या कोई Programming Language भी ज़रूरी है?
A: हाँ. Python!
Q: कितने experience पर कितना salary package है?
A: 1 – 5 yrs experience वालों के लिए 5 – 8 lakhs/annum.
6 – 10 yrs experience वालों के लिए 10 -15 lakhs/annum.
10+ yrs experience वालों के लिए 20-25 lakhs/annum.
Conclusion (निष्कर्ष):
तो पाठकों कूल मिलाकर Cloud Engineering एक बोहोत ही अच्छा career है. इसमें जितनी मेहनत करोगे उतना आगे बढोगे. तरक्की करोगे और अच्छा पैसा बना सकोगे. एक बात याद रखना की रातों रात अमीर कोई नहीं बनता. सिखने की ललक जिसमे होगी वो हमेशा तरक्की करेगा. उपरोक्त लेख एक छोटी सी कोशिश थी आपको Cloud Engineering जैसे विषय को आसान भाषा में समझाने के लिए. इसके आलावा और भी विषय समझने के लिए हमारे दुसरे लेख पढना ना भूले.