Animation से पैसे कैसे कमाए? जवाब है animation का course करके. जी हाँ. यह क्षेत्र बोहोत विशाल है और career को लेकर बोहोत सारे मौके देता है. किसी अच्छे institute से सिखने के बाद आपको बस studios / company में apply करना है. शुरुआत में आपको पगार थोड़ी कम ज़रूर मिलेगी लेकिन आप जितना सीखते जाओगे भविष्य में उतना पैसा कमाओगे.
Animation ऐसा क्षेत्र है जो भारत में तेज़ी से पसर रहा है. इसमें लोगों की मांग कम होने का नाम नहीं ले रही. Animation कितना बड़ा क्षेत्र है इस बात का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है की आने वाले कुछ वर्षों में भारत की Animation Industry 150 Billion तक पहुँच जाएगी. Animation बोहोत ही बारीकी का काम है और इसलिए इसमें बोहोत सारे क्षेत्र है. आइये इनमें से कुछ पर नज़र डालते है.
Animator – Animator वो होता है जो बोहोत सारे images बनाता है और फिर उन्हें एक series में जोड़ता है जिससे की ऐसा लगे की उस image में जान आ गयी हो. Technical भाषा में कहे तो वो frames बनाते है.
Storyboard Artist – यह वो होते है जिन्हें drawings बनाने में महारत हासिल होती है. यह अक्सर writer और director के साथ काम करते है. Writer की कल्पना को drawing में दिखाना यही इनका मुख्य उद्देश्य होता है. फिर उस drawing को किस तरह लोगों को दिखाया जाये, कौन से angle से दिखाया जाये, यह काम film director का होता है.
Layout Artist – यह वो होते है जो कहानी में character के पीछे या सामने जो location है, जो ambience है उसके चित्र बनाते है. जैसे की अगर एक चित्र है जिसमे बच्चों को park में खेलते हुए दिखाया जा रहा है तो park जिसने design किया है उसे Layout Artist कहते है.
Background Artist – यह वो होते है जो layout को color करते है, उसमे रंग भरते है. मान लीजिये सुबह का दृश्य है जिसमे एक चिड़िया अपने घोंसले में है. अब यही दृश्य अगर रात का है तो रंग बदल जायेंगे. इस तरह Background Artist को एक ही चित्र में बार बार रंग भरना होता है.
Rigging Artist – क्या आपने कभी कठपुतली का खेल देखा है. उसमे कठपुतली डोर से बंधी होती है. डोर का दूसरा सिरा खेल दिखने वाले की उँगलियों से बंधा होता है. इसलिए कहते है की कठपुतलियां उँगलियों के इशारे पर नाचती है. आमतौर पर चार डोर होती है. अब इसी चीज़ को digital कर दीजिये. अब चार की जगह सैकड़ो डोर है जो नज़र नहीं आते पर Character वैसे ही move करता है, नाचता है जैसा तमाशे वाला चाहेगा, मतलब की Rigging Artist. Rigging को थोडा और गहराई से समझना है तो कल्पना कीजिये आपके पास एक Skeleton अर्थात एक कंकाल है. उस कंकाल के पंजे में बहुत सारी छोटी छोटी हड्डियाँ है. सभी हड्डियों को अलग अलग डोरी से बाँध लीजिये. आप जिस डोरी को हिलाएंगे वही हड्डी हिलेगी. कहने का मतलब हरकत में आएगी. यही Rigging होता है.
Lighting Artist – फिल्में दो तरह की होती है. एक Live action और दूसरी Animated movie. Live action फिल्म को जो shoot करता है उसे technical भाषा में Cinematographer या Director of Photography (DoP) कहते है. अब photography में light (रोशनी) का बोहोत महत्त्व है. कई बार फिल्म कही और shoot होती है और उसे दिखाया कही और जाता है. मान लीजिये शूटिंग हुयी है शिमला में लेकिन दृश्य दिखाया जा रहा है Switzerland का. अब दोनों जगह की रोशनी का तालमेल बिठाकर एक निर्धारित रोशनी में दृश्य दिखाना है तो उसके लिए Lighting Artist की ज़रूरत पड़ती है. सरल भाषा में आप इस lighting artist को digital cinematographer मानकर चल सकते है.
तो यह कुछ क्षेत्र थे जिसमे कोई भी व्यक्ति अपना career बना सकता है. आज You Tube पर animated stories की भरमार है. इनमे से कई studios छोटे और कुछ बड़े भी है. Studios वो होते है जो कहानी बनाकर final output निकालते है जिन्हें हम TV, Theatres, OTT’s, You Tube जैसे प्लेटफार्म पर देखते है. हॉलीवुड में animation का हमेशा बोलबाला रहा है. और यह बात तो जगजाहिर है की हॉलीवुड अपने काम का एक छोटा किन्तु महत्वपूर्ण हिस्सा भारत के स्टूडियोज से करवाते रहता है.
Animation केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में तेज़ी से फ़ैल रहा है. आजकल स्कूल में बच्चों को animation की मदद से जटिल चीजें आसानी से समझाई जाती है. विज्ञान सम्बंधित कई चीज़े है जिन्हें animation से आसानी से समझा जा सकता है. यही बात मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों के लिए भी लागू होती है.
दोस्तों, अगर आप गेमिंग इंडस्ट्री से परिचित है तो जानते ही होंगे की वो क्षेत्र भी फैलता ही जा रहा है. नए नए गेम रोज़ लांच हो रहे है. App download करके game खेलने वालों की सूचि में भारत का विश्व में तीसरा नंबर है. गेमिंग इंडस्ट्री का दूसरा मतलब animation, VFX ही है. नब्बे के दशक में जब video games का बोलबाला था, तब एक game बोहोत प्रसिद्ध हुआ था – Mario. 2023 में उसपर Animated फिल्म बनी और उस फिल्म ने 1.36 Billion की कमाई भी की. किसी ने सोचा था की भविष्य में ऐसा कभी होगा?
अगर इसमें पैसे की बात करे तो अनुभव के साथ पैसा बढ़ता है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कितना creatively सोच सकते हो. Animation का कोर्स करने के बाद आपको एक ठीक ठाक सा स्टूडियो 12-18 हज़ार की तनख्वाह पर रख सकता है. आप जितना ज्यादा सीखते जाओगे, काम का अनुभव लोगे उतने ज्यादा तरक्की के द्वार खुलते जायेंगे.
10 – 15 साल का experience लेने के बाद आप अपना studio भी शुरू कर सकते है. ज़रा सोचिये दस से पंद्रह साल बाद आप किसी हॉलीवुड के स्टूडियो के लिए काम कर रहे है और डॉलर्स में पैसे कमा रहे है. यह थोडा सा मुश्किल लग सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं है. दरअसल एक समस्या यह भी है की कुछ स्टूडियोज पैसा कमाने के चक्कर में animation जैसे खुबसूरत art को ख़राब भी कर रहे है. जी हाँ. बोहोत से स्टूडियोज animation से सिर्फ पैसा बनाना चाहते है भले ही काम का स्तर कुछ भी हो.
अब अगर बात animation की हो और Walt Disney का ज़िक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. Walt Disney ने animation को उस मुकाम तक पहुँचाया जहा तक कोई सोच भी नहीं सकता था. उसकी वजह यह भी है की उन्होंने एनीमेशन जैसे art को कभी पैसे के चश्मे से नहीं देखा. उन्होंने दिल लगाकर काम किया और इसलिए आज वो इतनी बड़ी कंपनी है. Career बनाने की दृष्टी से देखा जाये तो animation की दुनिया में बहुत विकल्प है. तय आपको करना है किस क्षेत्र में जाना है.