Industrial / Product Designer क्या होता है?

Industrial / Product Designer क्या होता है? यह वो सवाल है जिसका जवाब शायद कई लोग तलाश रहे है. आइये आज के लेख में हम इसे समझने की कोशिश करते है. सबसे पहले product को समझते है. Product मतलब उत्पाद, कोई वस्तु जो लोगों के काम के लिए बनी है. जैसे की कुर्सी, helmet, mixer grinder, handbag, calculator, mobile stand etc. अब जब यह चीज़े बनी थी तो ज़ाहिर सी बात है दिमाग में एक नक्शा, एक blueprint, एक design था जिसे ध्यान में रखकर बनाया गया होगा. सीधी सरल भाषा में कहे तो product design का अर्थ एक नया product बनाना है ताकि उसे customer को बेचकर पैसे बनाये जा सके. एक deodorant भी product design ही है. एक product designer वो व्यक्ति होता है जो ना सिर्फ product को develop करता है बल्कि उसे इस प्रकार बनाता है की user को उसका बेहतरीन experience मिल सके.

Product designer को कई लोगों के साथ मिलकर, विचार विमर्श करने के बाद अपना काम शुरू करना होता है. Product designing में दो चीज़े होती है. पहली, जब किसी product को पहली बार बनाया गया है, और दूसरा की उस product को वक़्त के साथ साथ redesign करते गया हो. जैसे की सामान्य सी दिखने वाली कुर्सी के कई design होते है. वो इसलिए क्यूंकि सहूलियत के अनुसार उतने ज्यादा designs बनते रहेंगे.

R & D: आइये इसे उदहारण से समझने की कोशिश करते है. मान लीजिये आप किसी dentist के पास गए. अब डेंटिस्ट आपसे कहेगा की chair पर लेट जाइये. अब उस chair का design किसी डेंटिस्ट या पेशेंट ने तो बनाया नहीं होगा. तो आखिर वो कौन है जिसने chair को इस प्रकार बनाया की डेंटिस्ट और पेशेंट दोनों को सुविधा हो सके. वो होते है product designers.

इसकी शुरुआत कुछ इस तरह होती है. Product designer सबसे पहले डेंटिस्ट से मिलते है. उनसे सवाल करते है. उनके काम को observe करते है की वो किस तरह पेशेंट से deal करते है. इस तरह एक Product designer एक नहीं कई dentists से मिलता है और data इकठ्ठा करता है. इस process को हम research and development (R&D) भी कहते है. सारी जानकारी हासिल करने के बाद अब मुख्य काम शुरू होता है. अब designers अपनी कल्पना का इस्तेमाल करते हुए design बनाने लग जाते है. यह design कागज़ पर भी बनाया जा सकता है. वैसे आज की तारीख में इतने सारे software है की कई Product Designers कंप्यूटर पर design बनाना पसंद करते है. ऐसा ही एक लोकप्रिय software है जिसे हम CAD के नाम से जानते है.

Modelling: Designing में एक और महत्वपूर्ण चीज़ है जिसे modelling कहते है. यह एक product का physical prototype होता है, जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जाता है की मूल product किस तरह दिखेगा. आप चाहे तो clay modelling भी कर सकते है. वैसे modelling के लिए आप अलग अलग material use कर सकते है जैसे की wood, metal, plastic etc. आधुनिक युग में technology इतनी advanced हो गयी है की अब 3D-modelling भी designers का एक favorite tool बन गया है.

Designing अपने आप में एक बोहोत ही creative और responsible job है. इसलिए designers अक्सर दस से पंद्रह design बनाने के बाद ही दो या तीन design final कर पाते है. इस बात का भी ध्यान रखे की Sketching यह designing का एक बोहोत ही important tool है. आपको designing में interest है लेकिन आप sketching या drawing नहीं जानते तो सीखना पड़ेगा. क्यूंकि अंत में आपको अपनी कल्पना को आकार देना है, रूप देना है ताकि दुनिया उसे देख सके.

Scope / Job Opportunities: अब अगर हम product designing की बात करे तो इस field की कोई सीमा नहीं. जी हाँ, It’s unlimited! नए नए product रोज़ आते है. कुछ products पुराने होने के बावजूद उनके design में सुधार होते रहता है तो वो redesign होकर वापस market में आते रहते है. बड़ी बड़ी companies को अक्सर designers की ज़रूरत पड़ती ही है. तो इन designers की demand कहाँ है? Car designing, Interior designing, Home appliances designing, Furniture designing, Electrical designing, Toy designing, glass designing, Box designing

 

FAQ

Q: Product designer का काम क्या होता है?

A: Product designer का काम होता है अपनी creativity, problem solving skills और designing knowledge को मिलाकर ऐसा product तैयार करना जिससे manufacturer को फायदा और customer को satisfaction मिले.

 

Q: Product designer के लिए क्या qualification चाहिए?

A: Minimum qualification 12th pass होना चाहिए. उसके बाद Bachelor’s Degree course करना फायदेमंद रहेगा. और अगर आप freelance काम करते है तो अपने portfolio को Fiverr जैसे platform पर ज़रूर add कीजिये.

 

Q: India में Product Designing के Colleges / Universities कौन कौन से है?  

A: National Institute of Design (Ahmedabad) – यह भारत का सबसे प्रतिष्ठित College है. इसके आलावा और भी Institutes है, जैसे की – National Institute of Fashion Technology (Delhi), MIT Art, Design & Technology University (Pune), Arch College of Design & Business (Jaipur). इन सभी colleges की website visit करने पर आपको अंदाज़ा आ जायेगा की आपका placements कौन कौन सी companies में हो सकता है.

 

Q: Product Designer की salary कितनी होती है?

A: Product designing का course करने के बाद एक fresher को 18-20 हज़ार तक की तनख्वाह मिलती है. Course सिखने के दौरान बोहोत से लोग है जिन्होंने freelancer के रूप में भी अच्छे पैसे बनाये है. चूँकि यह एक creative field है इसमें पैसा बोहोत तेज़ी से jump करता है. महज़ एक से दो साल के experience पर designers को 12 lakh per annum के भी offers मिले है. इस बात में कोई दोराय नहीं की इसमें पैसा अच्छा मिलता है. यह बात भी काफी हद तक मायने रखती है की आपने किस institute से course किया है. Institute कितना पुराना है, उसका placement record कैसा है यह भी महत्वपूर्ण भाग है.

 

Q: दुनिया के famous industrial / product designer कौन है?

A: वैसे तो बोहोत सारे है लेकिन कुछ शख्स है जिन्होंने अपने design से एक अमिट छप छोड़ी है.

  1. Jonathan Eve – यह एक English American Designer है जो Apple में Chief design officer रह चुके है. iPod, iPhone, iPad, MacBook की designing में इनका महत्वपूर्ण योगदान है.
  2. James Dyson – यह एक British inventor, industrial designer है जिन्होंने bagless vacuum cleaner invent किया था जिसे आज पूरी दुनिया जानती है.
  3. Frank Llyod Wright – यह एक अमरीकी architect, designer, writer और educator थे. इन्होने अपने जीवनकाल में एक हज़ार से ज्यादा structures डिज़ाइन किये.
  4. Achille Castiglioni – यह एक Italian designer थे. इन्होने अपने जीवनकाल में डेढ़ सौ से ज्यादा products design किये जिसमे lamps, ashtrays, chairs, switches, camera, furniture & light शामिल है.
  5. Philippe Starck – यह एक फ्रेंच industrial architect और designer है जिन्होंने घर की चीज़े, furniture, boats गाड़ियों की designing में योगदान दिया है. Office में इस्तेमाल किये जानेवाले staplers से लेकर Steve Job के लिए Yacht और Xiaomi Mi MIX smartphone की screen तक design करने में अपना योगदान दिया है.

 

Q: क्या इसकी किताबें पढनी चाहिए?

A: बिलकुल पढनी चाहिए. जितनी हो सके उतनी पढनी चाहिए. उन किताबों में design, technique, logic, demand व अन्य कई महत्वपूर्ण चीज़े है जिनसे रु-ब-रु होने का सबसे आसान तरीका है.

 

Q: India में क्या scope है?

A: Swiggy, Zoho, Flipkart, Google, TCS, CARS24 जैसी कम्पनीज़ Product Designer को hire करते है. साथ ही यह नहीं भूलना चाहिए की अब दुनिया पूरी तरह global हो चुकी है. इसलिए भारत में बैठा व्यक्ति अमेरिका की किसी कम्पनी के लिए भी काम करता है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. एक और बात जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता वह यह है की, एक अच्छे खासे अनुभव के बाद आप अपना खुद का firm शुरू कर सकते है. याद रखिये, जितने भी कामयाब Product Designer है उन्होंने शुरुआत जैसे भी की हो पर बाद में खुद का firm, business चलाने लगे.

Industrial / Product designer बोहोत ही lucrative career में से एक है. इस क्षेत्र में किसी भी student को रूचि है तो internet पर colleges search करे, उनके requirements देखे और फिर अपने पसंदीदा college / institution में admission ले और अपना सपना पूरा करे.

 

Leave a Comment