Web Developer क्या होता है? Salary कितनी होती है? उसके लिए क्या qualification चाहिए? – आइये इसपर नज़र डालते है. अगर आपको software engineering, programming, coding में रूचि है तो आपके लिए एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप बोहोत अच्छे पैसे कमा सकते है. एक ऐसा क्षेत्र जिसकी मांग लगातार बढ़ते जा रही है. और उस क्षेत्र का नाम है – Web Developer. वेब डेवलपर में मुख्यतः तीन क्षेत्र होते है.
Part : 1
इससे पहले की हम वेब डेवलपर की बात करे पहले web development समझ लेते है. आज की तारीख में हमें किसी भी company की basic information चाहिए तो हम उसे गूगल करते है. गूगल करने पर हम उसकी website पर पहुँच जाते है. Website का पहला पन्ना जो हमें (user) को नज़र आता है उसे Front End कहते है. इस पन्ने पर कम्पनी की सारी जानकारी पाने के लिए buttons होते है. जैसे की – Home, About us, Contact us, What we do, Our Team, images etc.
इन बटन पर click करने के बाद हमें सारी जानकारी मिलती है. वो कंपनी कहाँ स्थित है, क्या काम करती है, कौन कौन लोग शामिल है, उसका मालिक कौन है, कंपनी का contact नंबर, email id वगैरह वगैरह.
अब website का यह पहला पन्ना, जो हमें नज़र आ रहा, इसे जिसने design किया है, उसे Front End Developer (FED) कहते है. सरल शब्दों में एक website की रूप रेखा, रचना उसकी सजावट का सारा जिम्मा यह FED करता है. यह FED, वेब डेवलपर के तीन क्षेत्रों में से एक है.
User (हम) एक सरल interface की मदद से किसी भी website को आसानी से use कर सके, इसके लिए फ्रंट एंड डेवेलपर HTML, Java Script, CSS, React JS जैसे फ्रेमवर्क और API Integrations का इस्तेमाल करता है ताकि website अच्छी तरह काम कर सके.
Part : 2
अब बात करते है दुसरे क्षेत्र की जिसे Back End Developer (BED) कहते है. यह वो होते है जो परदे के पीछे काम करते है. Backend उन program और operations को कहते है जो server पर run होते है. Backend development में Database और Server यह दो प्रमुख होते है. Visual Basic, C#, Java, Python PHP यह backend में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ common languages है जिसे Back End Developers इस्तेमाल करते है.
इसे उदहारण से समझते है. मान लीजिये आप किसी shopping site पर गए. आपको कोई चीज़ पसंद आयी. आपने उस चीज़ को add to cart कर दिया. आप जैसे ही ‘add to cart’ के बटन पर click करते है, back end हरक़त में आ जाता है और हमें अपनी चीज़ cart में दिखाई देने लगती है. क्या आपने back end को काम करते देखा? नहीं. तो आप समझ गए होंगे की backend किस तरह परदे के पीछे काम करता है. Backend का मतलब है Logic. Logic का अर्थ होता है – सोचना, समझना, और समस्या का निवारण करना. और यह logic लगाते है Back End Developers. ऐसे बोहोत से logics होते है जो Back end Developers Users की सहूलियत के लिए बनाते है.
Part : 3
अब बात करते है तीसरे क्षेत्र की जिसे कहते है Full Stack Developer. यह वो व्यक्ति होता है जिसे FED और BED दोनों का सम्पूर्ण ज्ञान होता है. सम्पूर्ण. लेकिन सिर्फ ज्ञान होना काफी नहीं है. इन दोनों चीजों का अच्छा खासा अनुभव होना भी उतना ही ज़रूरी है.
तो एक वेब डेवलपर की यात्रा कैसे शुरू होती है? इसके लिए हमें levels समझना होगा. शुरुआत होती है entry level से. Entry level का वक़्त दो से तीन साल का होता है. यह इस पर भी निर्भर करता है आप कितने जल्दी चीज़े सिख सकते है और output दे सकते है. उसके बाद होता है mid level. यहाँ पर आप junior web developers कहलाये जाते है. आप यहाँ पर सीधा senior developers के अंतर्गत काम करते है. अब यह समय काफी लम्बा होता है क्यूंकि इसके बाद ही आप Senior Developer बनते है. Senior Developer होना बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है. दस से बारह साल की कठिन मेहनत और अनुभव के बाद ही कोई यहाँ तक पहुँचता है. यह वो मुकाम होता है जहाँ सबसे ज्यादा धन मिलता है.
FAQ
Q: तो आखिर एक Web Developer क्या होता है?
A: एक web developer वो होता है जो website बनाता है और उसका रखरखाव करता है, अर्थात maintain करता है. Web developer का course करने के बाद आप कंपनी में apply कर सकते है. बोहोत से web developers job के साथ Freelancer के रूप में भी काम कर रहे है.
Q: Web Developer बनने के लिए क्या योग्यता (qualification) चाहिए?
A: 12th Passed. उसके बाद आप web development का course सिख सकते है.
Q: Course का duration (अवधि) और उसकी fees कितनी होती है?
A: अगर आप Full Web Development course करना चाहते है तो इसकी fees बीस से पच्चीस हज़ार के बिच कही भी हो सकती है. यह course 3-4 महीने का होता है. अगर आप master course करना चाहते है तो छः से सात महीने की fees पचास से साठ हज़ार के बिच हो सकती है. और अगर आप Advanced या PG Course के इच्छुक है तो एक साल के duration के लिए आपकी fees एक लाख या उससे ऊपर भी हो सकती है.
Q: Web Developer की salary कितनी होती है?
A: अब बात करते है मुद्दे की की एक वेब डेवलपर कितना कमाता है. कुछ चीज़े निर्भर करती है जैसे की कंपनी कितनी बड़ी या छोटी है. वह एक service based company है या product based company है. आपके course का level क्या है यह भी मायने रखता है. वैसे शुरुआत इस प्रकार होती है – entry, junior और senior.
एक नए डेवलपर की salary 3 lakhs per annum से शुरू होती है. जैसे जैसे अनुभव बढ़ते जाता है वैसे वैसे salary भी बढती जाती है. पर हाँ, सीखते रहना भी ज़रूरी है. 10 साल के अनुभव पर front end हो या beck end, पगार 20-25 लाख सालाना भी जाता है.
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों, web development एक ऐसा क्षेत्र है जो कभी ख़त्म नहीं हो सकता. Technology दिन-ब-दिन तेज़ी से बदलती जा रही है, आगे बढती जा रही है तो ऐसे में चुनौतियाँ तो आएँगी ही. ऐसे में कम्पनी की वेब डेवलपर की आवश्यकता कभी ख़त्म नहीं होगी.
बोहोत सी कम्पनियाँ अपने वेब डेवलपर को ना सिर्फ अच्छा वेतन बल्कि और भी benefits प्रदान करती है. सेमिनार के लिए विदेश जाना, जन्म दिन पर उपहार, bonus, शानदार ऑफिस जैसे लाभ भी मिलते है.