पैसे बचाने के 10 tips.

दोस्तों, एक बात हमेशा याद रखना की महंगाई कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी. यह बिन मांगे ऐसी विरासत है जिससे आदमी भाग नहीं सकता. हर राजनितिक पार्टी सरकार बनाने से पहले दाँवा करती है की हम महंगाई कम करेंगे, महंगाई को काबू में लायेंगे. खैर, सरकार आती जाती रहती है. यह हमारी भी जिम्मेदारी है की हम महंगाई से कैसे निपटे. तो आइये नज़र डालते है की हम किस तरह पैसे बचा सकते है. याद रखिये, पैसे बचाना मतलब पैसे कमाना भी होता है.

  1. सबसे पहले अपने खर्चों पर नज़र रखे. जी हाँ! आज के समय में पैसों का व्यव्हार सिर्फ एक बटन की दुरी पर रह गया है. ऐसे में फिजूलखर्ची का बढ़ना लाज़मी है. जिस वस्तु पर पैसे खर्च कर रहे है क्या वाकई उसकी ज़रूरत है, यह ज़रूर सोचे.
  2. गुल्लक. यह वही गुल्लक है जिसे हम बचपन में बड़े चाव से रखते थे. घर में एक गुल्लक ज़रूर रखे. अक्सर हमारे जेब में, office bag में, पर्स में कभी कभी सौ का नोट, पचास का नोट, बीस का नोट रह जाता है जिसे हम अनदेखा कर देते है. ऐसे ही पैसों को गुल्लक में डाल दीजिये. अगर आपने दस दिन भी ऐसा किया तो यकीन मानिए ग्यारहवे दिन से आपकी आदत बन जाएगी की मुझे गुल्लक को खाना देना है. याद रहे की बूंद बूंद से ही सागर बनता है.
  3. अगर आपको पांच लाख रुपये मिल जाये तो आप क्या करेंगे? ज्यादातर लोग कहेंगे की वो कोई car खरीदेंगे. खरीदना भी चाहिए. अगर उसकी वाकई ज़रूरत है तो. लेकिन ध्यान रहे की car एक ऐसी वस्तु है जिसे खरीदने के बाद उसकी कीमत घटना शुरू हो जाती है. अंग्रेजी में इसे Depreciating Asset कहते है. एक लाख रुपये कमाना कितना मुश्किल है, हम सभी जानते है. इसलिए पैसा ऐसा ऐसी जगह निवेश करे जिससे की उसकी कीमत बढती रहे. जैसे की Gold (सोना). अगर आज एक लाख रुपये का सोना खरीदते है तो एक साल बाद उसकी कीमत एक लाख से ऊपर ही रहेगी.
  4. OTT. जी हाँ. आज की तारीख में बिना OTT के वक़्त काटना मुश्किल है. उनका subscription सोच समझकर ले. ऐसा ना हो की जेब में पैसे है तो सारे OTT Platforms इस्तेमाल करे.  एक या दो काफी है.
  5. कुछ ऐसी भी वस्तुएं होती है जो रोज़मर्रा के जीवन में काम आती है. मान लीजिये टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन, कपडे धोने के पाउडर इत्यादी. इनके दाम कभी कम नहीं होंगे बल्कि बढ़ते ही रहेंगे. इसलिए ऐसी चीजों को हमेशा बड़ी मात्रा में ले.
  6. अगर आप नियमित smoking और drinking करते है तो एक महीने में उसके पीछे कितना पैसा खर्च होता है, यह हिसाब आप खुद ही कर लीजिये.
  7. Gym, Yoga या कोई और Sport खेलना शुरू कर दीजिये. इससे आप हमेशा fit रहेंगे और  अस्पताल जाने की नौबत नहीं पड़ेगी जहाँ आदमी एक बार admit हुआ तो पैसा पानी की तरह बहना शुरू हो जाता है.
  8. Share market में अच्छा पैसा बनता है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं की कल से पैसा लगाना शुरू कर दे. पहले उसे ठीक से जान ले, समझ ले. याद रखे की अगर share market में लम्बा पैसा बनाना है तो सबसे ज़रूरी चीज़ है संयम.
  9. खाने का तेल! यह वो खाद्य पदार्थ है जिसके बिना किसी का घर नहीं चल सकता. इसे बार बार खुले में खरीद खरीद के हम बोहोत सारा पैसा खर्च कर बैठते है. एक ही बार में 15 किलो का बड़ा डब्बा खरीद के रखने में ही समझदारी है.
  10. Credit Card – सबसे पहले इस card को समझे. जब ज़रूरत हो और जेब में पैसा ना हो, तभी इसका उपयोग करना चाहिए. पर हम अपना credit score बढाने के चक्कर में credit card का अंधाधून इस्तेमाल करते है. यह कितना नुकसान दायक है इसका पता तीन चार साल बाद लगता है. बेहतर है तब तक इंतज़ार ना करे और इससे दूर ही रहे.

Leave a Comment