क्या Forex Trading भारत में legal है?

क्या Forex Trading भारत में legal है? भारत में Forex Trading का timing क्या है? कौन कौन से platforms पर  forex trading की जा सकती है? ऐसे ना जाने कितने सवाल है जिनका जवाब कुछ लोगों के पास है और कुछ के पास नहीं है. तो मुख्य सवाल है की क्या भारत में Forex Trading legal है? इसका जवाब “हाँ” भी है और “ना” भी है. सबसे पहले यह जान लीजिये की Reserve Bank of India और SEBI यह दोनों फोरेक्स ट्रेडिंग को रेगुलेट करते है.

Forex Trading से परिचय.

फ़ॉरेक्स ट्रेडिंग, विदेशी मुद्राओं (foreign currencies) की खरीद और बिक्री पर मुनाफा बनाने का कारोबार है. सरल भाषा में आप डॉलर खरीद भी सकते है और बेच भी सकते है. वित्तीय भाषा में इसे Foreign Exchange (Forex) कहते है क्यूंकि इसमें मुद्राओं की अदला बदली होती है. यह विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा सक्रीय बाजारों में से एक है जहाँ व्यक्तियों, कंपनियों और बैंकों द्वारा तक़रीबन $6.6 trillion का कारोबार रोज़ होता है. वैसे तो Forex Trading विश्व भर में लोकप्रिय है लेकिन भारत में Reserve Bank of India और SEBI द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण इसके ख़ास नियम और कानून हैं.

Illegal Forex Trading क्या है?

सबसे पहले यह जान लीजिये की बोहोत सारे international brokers है जिनके पास हम accounts खोल सकते है. जब हम इनके पास पैसा जमा करते है तो हमारी मुद्रा (currency) Indian Rupee (INR) से dollars, euro,  pounds, yen etc. में बदल जाती है. इस बदलाव (conversion) के बाद आप ट्रेडिंग कर सकते है. लेकिन इस तरह की ट्रेडिंग RBI के मापदंड में illegal है.

Illegal इसलिए क्यूंकि भारत की Foreign Exchange Management Act (FEMA) के नियम के यह विरुद्ध जाता है. नियम क्या है? नियम यह है की आप भारत के बाहर Futures & Options की ट्रेडिंग के लिए पैसा नहीं भेज सकते. आप शेयर्स खरीद सकते है, म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते है, लेकिन F&O trading के लिए मनाही है. यही law है. यह भी जान लीजिये की फोरेक्स ट्रेडिंग में F&O का ही बोलबाला है.

इस चीज़ का तोड़ निकालने के लिए कम्पनियां भारत आकर ऑफिस खोलने लगी. निवेशक जब इसमें पैसा डालते है तो पैसा INR में ही रहता है. कंपनिया इस पैसे को डॉलर के रूप में online तो दिखाती है लेकिन उसे convert नहीं करती. जब इन कंपनियों का profit हो जाता है तो वो अपना मुनाफा लेकर चले जाते है. ऐसे कमपनियों की सबसे बड़ी दिक्कत यह है की यह SEBI registered नहीं होते. इन्हें Unauthorized brokers भी कहते है.

अब नियम यह कहता है की अगर आपको भारत में Forex Trading का कारोबार करना है तो पहले आपको SEBI से पंजीकृत (registration) करना होगा. ध्यान देने वाली एक बात यह भी है की ऐसी कम्पनी कल चलकर भाग जाती है या डूब जाती है तो आपकी complaint को कही स्वीकृति नहीं मिलेगी. अर्थात कही कोई सुनवाई नहीं होगी.

Legal Forex Trading क्या है?

भारत के लगभग सारे ब्रोकर्स जैसे की Zerodha, Angel One, Dhan, ICICI Direct, HDFC Securities, Upstox etc. यह सभी फोरेक्स ट्रेडिंग की सहूलियत प्रदान करते है. एक ख़ास बात यह भी है की RBI ने चार निश्चित ‘pair’ बनाये है जिसमे आप ट्रेडिंग कर सकते है. वो है –

  • USD/INR
  • EURO/INR
  • GBP/INR
  • JPY/INR

यह सारी ट्रेडिंग भारतीय मुद्रा (Indian Currency) में ही होती है. चूँकि यह सारी ट्रेडिंग Indian Exchanges पर होती है तो पैसा भारत के बाहर नहीं जा रहा. इसलिए यह legal trading है क्यूंकि यह सब RBI के मापदंड में बैठता है. यह सभी ब्रोकर्स NSE, BSE, CDS से पहले से ही पंजीकृत है और SEBI से मान्यता प्राप्त है. Forex trading को भारत में Currency trading भी कहते है.

Forex Trading की मुख्य बातें.

  • Time: भारत का stock market सुबह 9.15 को खुलता है और दोपहर 3.30 को बंद हो जाता है. यह हफ्ते में पांच दिन चलता है. Forex market भी पांच दिन चलता है लेकिन यह 24 घंटे शुरू रहता है.
  • Market: विश्व में 4 बड़े Forex market है. London, New York, Sydney, Tokyo. कई बार एक ही वक़्त पर दो market चालू रहते है. ऐसी स्थिति में volatility बढ़ जाती है.
  • Leverage: Stock market में ब्रोकर 2x या 3x leverage देता है. मतलब आप एक हज़ार की पूंजी के साथ दो हज़ार या तीन हज़ार का सौदा कर सकते है. Forex में leverage बोहोत बोहोत ज्यादा होता है. 300x, 500x. मतलब आप एक हज़ार की पूंजी के साथ पांच लाख तक का सौदा कर सकते है. लेकिन अगर market आपके खिलाफ गया तो पूरा अकाउंट साफ़ हो जायेगा, और पेनाल्टी भी लग सकती है इस बात का ध्यान रहे.
  • Safety: Reserve Bank of India ने कुल 80 से ज्यादा brokers / platforms पर प्रतिबन्ध लगाया है, उन्हें ban किया है ताकि निवेशक का पैसा ना डूबे. निचे दिए गए लिंक पर click करके आप सूचि देख सकते है.

https://rbi.org.in/scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=4235

FAQ

Q: Forex Trading कौन कर सकता है? 
A: कोई भी व्यक्ति कर सकता है. आप घर में बैठे बैठे डॉलर्स, पाउंड्स, यूरो, जापानी येन खरीद और बेच सकते है. आपके पास internet और एक demat account होना चाहिए.

Q: क्या NRI फोरेक्स ट्रेडिंग कर सकते है?
A: नहीं. RBI के निर्देशानुसार कोई भी ब्रोकर अपने NRI कस्टमर को यह सेवा नही दे सकता.

Q: किस exchange में ट्रेडिंग कर सकते है?
A: BSE, NSE, MSE.

Share if like.

Leave a Comment